सार्थक पहल: जन्मदिन के मौके पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News / चिचोली – तहसील पत्रकार संघ चिचोली के सचिव पत्रकार विनय आर्य के जन्मदिन के मौके पर तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुधीर जायसवाल के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के पौधों का पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम करते हुए वरिष्ठ पत्रकार शंकर राव चढोकार ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण की गंभीर होती स्थिति एवं मानव जीवन को सुखी समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण का विशेष महत्व है।

मानव सभ्यता का उदय तथा इसका आरंभिक आश्रय भी प्रकृति अर्थात वन वृक्ष ही रहे है। प्राचीन काल से एक वृक्ष सौ वृक्ष के समान कहा जाता रहा है। यदि हम चाहते है कि हमारी यह धरती भविष्य में प्रदूषण रहित रहे तथा इस पर निवास करने वाला मानव सुखी व स्वथ्य बना रहे तो हमें पेड़ पौधों की रक्षा तथा वृक्षारोपण करना अत्यंत आवश्यक है।
पत्रकार राजेंद्र दुबे ने बताया कि तहसील पत्रकार संघ समय-समय पर पर्यावरण को ध्यान में रखकर पौधारोपण करते आया है

वृक्षारोपण कार्यक्रम में तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुधीर जायसवाल सचिव विनयआर्य , शंकर राव चढोकार, राजेंद्र दुबे, सुरेंद्र बावने किशोर पाल, प्रवीण आर्य ,मनोज सातनकर ,एवं स्वास्थ विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Comment