Betul Breaking News: माचना नदी में मिली अनजान व्यक्ति की लाश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Breaking News: गंज थाना पुलिस ने माचना नदी से एक अधेर उम्र के व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस मृतक की तस्वीर सभी थाना क्षेत्रों में भेजकर उसकी पहचान जुटाने का प्रयास कर रही है।

आज पुलिस को जानकारी मिली की माचना नदी में पुल के पास किसी व्यक्ति की लाश पानी में तैर रही है। सूचना पर पुलिस में एसडीईआरएफ के दल को सूचना देकर मौके पर बुलवाया, दल ने लाश को पानी से बाहर निकाला। टी आई रविकांत डहरिया ने बताया की मृतक करीब 55 से 60 साल का है, जिसकी शिनाख्त नही हो सकी है।

सभी थाना क्षेत्रों को उसकी तस्वीर भेजी जा रही है। नदी में अभी तेज बहाव भी नही है, जिससे यह अंदाजा लगाया जाए की यह व्यक्ति कहीं से बह कर आया होगा। आशंका है की व्यक्ति आसपास ही कही पानी में डूब गया होगा। शव को पोस्टमाॅटम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Betul Crime News: फार्मासिस्ट का शव माचना नदी में मिला दो दिन से था लापता: शेयर मार्केट में डूबे थे लाखों रुपए

Leave a Comment