worlds most expensive luxury cars in 2024: यह है दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कार जिसे देख उड़ जायेगे हर किसी के होश,दुनिया भर में कई ऐसी लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में होती है. लेकिन आज हम आपके लिए दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कार लेकर आए हैं.
1. रोल्स रॉयस बोट टेल (Rolls-Royce Boat Tail)
रोल्स रॉयस बोट टेल दुनिया की सबसे महंगी कार है. इसकी कीमत लगभग 205 करोड़ रुपये है. इस कार में पिकनिक, डिनर और साउंड सिस्टम की सुविधा उपलब्ध है.
2. बुगाटी ला वॉयचर नॉयर (Bugatti La Voiture Noire)
बुगाटी ला वॉयचर नॉयर कार दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कार है. इस कार की कीमत लगभग 132 करोड़ रुपये है. इस कार को ‘द ब्लैक कार’ के नाम से भी जाना जाता है. इस खास डिजाइन वाली कार की टॉप स्पीड 420 किमी तक है.
3. पगानी ज़ोंडा एचपी बारचेटा (Pagani Zonda HP Barchetta)
पगानी ज़ोंडा एचपी बारचेटा कार दुनिया की तीसरी सबसे महंगी कार है. इसकी कीमत लगभग 125 करोड़ रुपये है. इस रॉयल लुक वाली कार की टॉप स्पीड 355 किमी प्रति घंटा है.
worlds most expensive luxury cars in 2024: यह है दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कार जिसे देख उड़ जायेगे हर किसी के होश
4. रोल्स रॉयस स्वेप्टेल (Rolls Royce Sweptail)
दुनिया की चौथी सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस स्वेप्टेल है. इस लग्जरी कार का इस्तेमाल फिल्मों और गानों में काफी किया जाता है. इसकी कीमत लगभग 92 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़िए: जानिए कैसे करें लाल केले की खेती, कितना होगा खर्च और आमदनी?
5. फेरारी ला फेरारी (Ferrari LaFerrari)
इतालवी ऑटोमेकर कंपनी फेरारी को सबसे महंगी, सबसे तेज और सबसे दमदार गाड़ियां बनाने के लिए जाना जाता है. डिजाइन के मामले में इसमें फेरारी की सभी बुनियादी विशेषताएं हैं. इसकी कीमत 1.35 मिलियन डॉलर है.
6. फेरारी कैलिफोर्निया कार (Ferrari California Car)
इस कार की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है. आप फेरारी कैलिफोर्निया को 312.2 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार से चला सकते हैं. यह कार 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.7 सेकंड का समय लेती है.