Betul News In Hindi: आमला। ग्राम पंचायत-मालेगाव के अपनी मर्जी से खुलने एवं अपनी मर्जी से बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं। गुरूवार को ग्राम पंचायत- मालेगाव का भवन बंद था। ग्रामीणों ने बताया कि यह भवन आएदिन बंद रहता है जिसके कारण छोटे – छोटे कार्यों के लिए उन्हें भटकना पड़ता है। ग्रामीणों की किसी भी प्रकार की समस्या रहती है तो वे जनपद् कार्यालय आमला जाने के लिए मजबूर रहते है
पंचायती राज व्यवस्था में जहां जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों को नियमित शासकीय अवकाश को छोड़कर कार्यालय खोलने का प्रावधान है। मगर आमला ब्लाक के ग्राम पंचायतों में सचिव अपनी मर्जी के अनुसार पहुंचते हैं। पंचायत भवन में ताला लटकना आम बात है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवक, मनरेगा सहित अनेकों कार्य नियमित रूप से संचालित होते हैं। ग्रामीणों को भी छोटी-छोटी अनेक प्रकार की समस्याएं होती है। जिसके निराकरण के लिए पंचायत को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह मालेगाव ग्राम पंचायत में भी कार्यालय कभी कभी खुलता है। इससे ग्रामीणों को छोटे मोटे काम के लिए भटकना पड़ता है। ग्रामीणों को सचिव के पास खुद ही जाना पड़ता है। इस संबंध में पंचायत सचिव से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया। जनपद कार्यालय के सीओ ने भी ऐसी ही
समस्याओं की जानकारी मिलने पर सरपंच- सचिवों की बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था कि ग्राम पंचायतों में कार्यालय नियमित रूप से शासकीय दिवस में पूर्ण समय के लिए खुले। पंचायतों में सभी संधारण पंजी तथा अन्य जरूरी दस्तावेजों की उपलब्धता होनी चाहिए । उन्होंने बैठक में सीईओ के माध्यम से भी सभी पंचायती राज के कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आग्रह किया था । किंतु ऐसा देखने को मिलता ।
के पंचायत भवन में किसी तरह की कोई जानकारी प्रदर्शित नहीं की गई है, ना हीं ग्राम पंचायत भवन लिखा गया है।
पीएम आवास की सूची के लिए परेशान ग्रामीण
ग्राम पंचायत मालेगाव के ग्रामीण गुरुवार 9 अक्टूबर को दोपहर तक सचिव प्रमानंद पुंडे का पीएम आवास की सूची के लिए इंतजार करए रहे लेकिन वे पंचायत कार्यालय नही पहुँचे।
ग्रामीण घनश्याम यादव सुमित यादव ने बताया हमारे द्वारा पीएम आवास मे अपात्रों को लाभ देने की शिकायत जिला पंचायत सीओ को की गई थी जिस पर आमला जनपद सीओ ने गुरुवार को सचिव को हम शिकायतकर्ताओ को पीएम आवास की वित्तीय वर्ष 2023-24 की सूची सोपने के निदेश दिये लेकिन पंचायत भवन मे ताला लटका रहा सचिव आया ही नही।
Read Also : BETUL NEWS – सेप्टिक टैंक में गिरने से 5 वर्षीय मासूम की मौत
पंचायत मे धांधली के आरोप
ग्रामीणों ने बताया मालेगाव पंचायत मे निर्माण कार्यो सहित महत्व पूर्ण हितग्राही मुल्क योजनाओं मे भी भ्र्स्टाचार किया जा रहा है पंचायत मे पूर्व मे अधूरे पीएम आवास को पूर्ण बताकर सहायक सचिव व सचिव ने राशि आहरण करवा दि जिसकी शिकायत की गई है वही वर्तमान मे पीएम आवास का लाभ सरपंच सचिव रोजगार सहायक मिलीभगत कर अपने चहेते जो अपात्र है उन्हे लाभ दे रहे है।
Read Also : BETUL NEWS – सेप्टिक टैंक में गिरने से 5 वर्षीय मासूम की मौत