Betul Ki Khabar: बैतूल में आज (रविवार) एक घंटे में तीन इंच बारिश हुई। इस बीच किदवई वार्ड में घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का मासूम आमिर पुत्र आरिफ मंसूरी नहर में बह गया। उसे ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसमें एसडीईआरएफ के जवान, पुलिस और जेसीबी मशीन भी साथ ली गई। इस दौरान वह जिला अस्पताल के पीछे एक किमी दूर सदर की ओर बहने वाले नाले में जाल में फंसा मिला। शरीर में कोई हरकत नहीं थी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। डेढ़ घंटे तक चला रेस्क्यू, तब मिला आमिर स्थानीय लोग भी आमिर की तलाश में जुटे रहे, रेस्क्यू ऑपरेशन डेढ़ घंटे से ज्यादा चला। इस दौरान देखा जा सका कि बच्चा मेट्रो में फंसा है या नहीं। तब यह भी अनुमान लगाया गया कि बच्चा बह गया होगा। फिर जब उसे और तलाशा तो वह मिल गया। वह तीन अन्य बच्चों के साथ खेलता था
आमिर टिकारी के मुख्य मार्ग पर रहने वाले आरिफ का बेटा था। बताया जाता है कि आमिर समेत चार बच्चे घर के पास खेल रहे थे। आठ वर्षीय चश्मदीद गोलू ने बताया कि आमिर खेलते-खेलते नहर में गिर गया। मैंने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं बचा सका। मैंने तुरंत घरवालों को सूचना दी, लेकिन तब तक वह बह चुका था।