Infinix का पहला Flip फोन इस दिन भारत में होगा लॉन्च, यहां जानें इसकी कीमत और कमाल के फीचर्स!

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Infinix : स्मार्टफोन मार्केट में एक बहुत बड़ा स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। दरअसल, सबसे पहले Infinix Flip फोन दस्तक देगा। वहीं, इस फोन को लेकर मोटोरोला-सैमसंग के बीच चिंता बनी हुई है क्योंकि यह फोन इन दोनों ब्रांड के स्मार्टफोन को टक्कर देगा। जानकारी के मुताबिक, Infinix के इस स्मार्टफोन का नाम “Infinix Zero Flip” है। वहीं, इस शानदार फोन में आप 3.64 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले लगा सकते हैं।



इसके साथ ही Infinix का यह फोन शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। ऐसे में अगर आप भी नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है क्योंकि आज इस खबर में हम आपको इस स्मार्टफोन के कमाल के फीचर्स के बारे में बताएंगे। क्या आप जानते हैं भारत में इसकी कीमत क्या होगी? जानकारी के मुताबिक, Infinix का यह फोन 17 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, भारतीय बाजार से पहले इस शानदार फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इस फोन की कीमत 55,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो यह फ्लिप फोन कम बजट वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

Infinix Zero Flip के कमाल के फीचर्स!

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इस शानदार फोन में 3.64 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले होगा जो 120Hz के हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसकी बैटरी भी बड़ी होगी। जानकारी के मुताबिक इस फोन में 4,720mAh की बैटरी डाली जा सकती है। जो यूजर्स को अच्छा विकल्प देगी। वहीं यह फोन 8GB फिजिकल और 8GB वर्चुअल रैम की सुविधा के साथ भारतीय बाजार में एंट्री कर सकता है। इस फोन में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकती है।

MP News: शरद पूर्णिमा पर करें ये 4 दान, बरसेगी धन-समृद्धि

Leave a Comment