श्रद्धानंद आर्य समाज का 116 वाँ वार्षिक महोत्सव का यज्ञ हवन शांति पाठ के साथ समापन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Local News / चिचोली : श्रद्धानंद आर्य समाज का 116 वॉ पांच दिवसीय वार्षिक महोत्सव का समापन गुरुवार को अंतिम दिन यज्ञ हवन प्रवचन भजन उपदेशय एवं अतिथि सत्कार के साथ हुआ l वैदिक प्रचार ,सनातन धर्म, संस्कृति व आर्य समाज के उत्थान के लिए श्रद्धानंद आर्य समाज का पांच दिवसीय 116 वाँ वार्षिक महोत्सव यह अंतिम यज्ञ हवन वैदिक प्रवक्ताओं प्रवचन और भजन उपदेश अतिथि सत्कार के समापन किया गया ।

श्रद्धानंद आर्य समाज के वार्षिक महोत्सव में वैदिक प्रवक्ता आचार्य आर्य नरेश ने अपने प्रवचन के माध्यम से बताया कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें व्यक्ति का निर्माण के संबंध में अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए और उन्होंने यज्ञ से होने वाले लाभ के विषय पर विस्तार से विचार रखें यज्ञ को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए बच्चों को दुगुर्णो से दुर रखे अगर उन्नति करना है तो यज्ञ जरूर करें। यज्ञ सभी समस्याओं का समाधान है l

Read Also : मंडी के शेड पर व्यापारियों का कब्जा, बारिश में भीगा खुले में पड़ा किसानों का अनाज

आगरा से पधारे वैदिक प्रवक्ता आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री ने अपने प्रवचन के माध्यम से बताया कि हमारे दैनिक जीवन में योग और प्राणायाम स्वस्थ जीवन जीने का एकमात्र उपाय है धर्म का आचरण करना है तो उसके लिए सबसे पहले साधन है शरीर अर्थात यदि आपका शरीर स्वस्थ है तो आप कुछ भी कर सकते हैं ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए दिनचर्या ठीक रखें सबसे पहले जल्दी उठे और व्यायाम और प्राणायाम प्रतिदिन करें। कोलकाता से आए भजन उपदेशक डॉक्टर कैलाश कर्मठ एवं हरिद्वार उत्तराखंड से पधारी बहन निकिता ने वेद आधारित मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। शांति पाठ के साथ वार्षिक उत्सव का समापन हुआ इस दौरान आर्य समाज के अध्यक्ष रोहित आर्य मंत्री क्रांति आर्य, उपाध्यक्ष बद्री सोनी मुकेश राठौर नारायण राठौर कोषाध्यक्ष सुरेश राठौर आर्य दल के अध्यक्ष सात्विक आर्य और महिला आर्य समाज के अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला आर्य ने अतिथि विद्वान का पीत वस्त्र प्रदान कर सत्कार कर सम्मान किया । मंच संचालन विजय आर्य एवं योगेन्द्र आर्य ने किया

Leave a Comment