Betul News / आमला :- बिजली कंपनी द्वारा अत्यधिक हानि/चोरी वाले फीडर अंतर्गत ग्रामों में घरेलू कनेक्शनों की चेकिंग की जा रही है। जिसमे बिना कनेक्शन वाले परिसर, मीटर बायपास कर उपयोग और घरेलू फीडर से कृषि उपयोग करने पर चेकिंग कर विद्युत अधिनियम की धारा 135 अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए जा रहे है। ग्रामीण विद्युत् कंपनी के जेई सृजनदीप बरेले ने बताया आमला ग्रामीण वितरण केंद्र अंतर्गत कनोजिया, लालवाड़ी, खापा खतेड़ा, परसोड़ी, जम्बाड़ा, आवारिया, ठानी आदि ग्रामों में 55 नंबर प्रकरण 4.12 लाख के दर्ज किए गए है। सभी प्रकरण में वीडियोग्राफी कर तुरंत लाइन कट कर वसूली की जा रही है।
Betul News – घरेलू बिजली कनेक्शनो की विधुत कम्पनी कर रही जांच
Published on: