Betul Samachar / चिचोली :- ब्लॉक के जोगली स्थित एकलव्य छात्रावास में बच्चों को बेस्वाद खाना दिए जाने का मामला सामने आया है. परेशान बच्चो ने जनप्रतिनिधियों से व्यवस्थाओं में सुधार लाने की मांग की है. इस जानकारी के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और जयस संगठन के पदाधिकारी ने एकलव्य हॉस्टल का निरीक्षण किया. वहां की बदहाल स्थिति को लेकर बच्चों से बातचीत की. बच्चों ने छात्रावास प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया. साथ ही वहां मिल रहे खाने की क्वालिटी और स्वाद सही न होने की बात कही.बच्चों ने की प्रबंधन की शिकायत:दरअसल ये मामला चिचोली ब्लाक के जोगली का है यहां संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चों को गुणवत्ताहीन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां उनको बेस्वाद खाना परोसा जा रहा है. साथ ही पायागया कि एक ही छात्रावास में बालक एवं कन्या छात्रावास का भोजन तैयार किया जा रहा है । जिला पंचायत सदस्य जयस जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे जनपद सदस्य सुनील कराचे जयस जिला प्रवक्ता डोमा सिंग कुमरे ने निरीक्षण के दौरान बताया कि छात्रावास में आटा सहित खाद्य सामग्री खुली हुई रखी हुई है और छात्रावास के पानी की टंकी कि साफ सफाई नहीं होने से बच्चों को फुंसियां हो रहा है उन्होंने छात्रावास प्रबंधन से सुधार लाने की आवश्यक र्निदेश दिए ।
Read Also : शाहपुर पुलिस द्वारा मोतीढाना मे हुई चोरी के अज्ञात आरोपीगण को किया गिरफ्तार