Betul News in Hindi / चिचोली – गांव के विकास के लिए अलग राजस्व को बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में जिला कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सोपा है l चिचोली ब्लॉक के अंतर्गत खपरिया ग्राम पंचायत है राजस्व रिकॉर्ड में परसादा का खपरिया उर्फ परसदा घोषित है परसादा गांव की आबादी साढे आठ सौ की लगभग की है । राजस्व रिकॉर्ड में परसदा का नाम खपरिया उर्फ परसदा होने के कारण परसादा के ग्रामीणों कोई सरकारी योजनाओं का लाभ से वंचित है जो सरकार की योजना आती है वह खपरिया तक सीमित रह जाती है इस कारण परसदा मे सुविधाओं का अभाव बना हुआ है l ग्रामीणो परसदा को अलग से गांव घोषित की मांग की है ज्ञापन सौपते समय रमेश काकोड़िया, रामचरण काजले , आत्माराम काजले ,भिक्कू लाल, ईश्वर सिंह धुर्वे बलदेव यादव काशीराम चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे l
Read Also : Betul News – पुराने ढर्रे के अनुसार ही दफ्तर पहुंच रहे अधिकारी-कर्मचारी, आदेशों की भी अवहेलना