Betul Ki Khabar / भीमपुर (मनीष राठौर) :- मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा प्रत्येक जिलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा और शिक्षा के लिए बेहतरीन सुविधा,आवास सहित प्राइवेट विद्यालय की तर्ज में सीएम राइज स्कूल बनाकर शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयां देने का सपना, ठेकेदार मिट्टी में मिलाने में तुले हुए हैं। ऐसा ही एक मामला भीमपुर विकासखंड मुख्यालय का है यहा पर करोड़ों की बिल्डिंग में लापरवाही का आलम देखने को मिला बीते दिनों में भीमपुर मीडिया टीम में मौके पर जाकर देखा तो 15 ,16 वर्ष का कुलदीप विश्वकर्मा नाम का बालक निवासी हिड़ली मजदूरी का काम कर रहा है पूछने पर बताया कि ₹300 मजदूरी दी जाती है जिसे स्कूल में पढ़ना चाहिए वह मजदूरी का काम कर रहा है ऐसे काफी मजदूर वहां दिखाई दिए परंतु पूछताछ करने तक बाकी नाबालिक बच्चे को इधर-उधर कर दिए गए भीमपुर में बन रहे लगभग 34 करोड़ लागत का सीएम राइज विद्यालय का भवन में मिट्टी युक्त रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है l
करोड़ों रुपए की बिल्डिंग में नाबालिक बच्चों उस विद्यालय में पढऩा है वही नाबालिक बच्चे अब मजदूर बनकर काम कर रहे हैं बच्चें को वहा से इधर उधर कर दिया गया ताकि मिडिया की नज़र में ना देखा गया की बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य चल रहा है। भवन से ज्यादा बनकर तैयार है फिर भी सेफ्टी हेतु उपकरण उपलब्ध न होना, बिना सुरक्षा मानकों के धड़ल्ले से कार्य चल रहा है।
Read Also : अलग से राजस्व गांव बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
भीमपुर सीएम राइस में किसी भी प्रकार का सूचना पटल नहीं लगाया गया है और ना ही किसी प्रकार के सेफ्टी गार्ड, ना लैबोट्ररी दिखाई दी बिना साइड इंजीनियर के चल रहा है सरकारी भवन का निर्माण कार्य सरकारी लागत से बन रही बिल्डिंग में ना तो कोई साइड पर सरकारी इंजीनियर है ना तो किसी प्रकार की मॉनिटरिंग है और बिना मॉनिटरिंग के सरकारी भवन का निर्माण कार्य धड़ले से चल रहा है। बिना मानकों को तय कर ठेकेदार अपने मानकों के अनुरूप भवन का निर्माण करवा रहा है। पूर्व में मीडिया के द्वारा देखा गया था मिट्टी युक्त रेता का प्रयोग किया जा रहा है वही 8 mm के सरिया से सेफ्टीटैंक का काम किया जा रहा था जो की नियम के अनुसार सही नही मालूम पड़ा जब इसकी जानकारी मांगी गई इंजीनियर अभी मौजूद नहीं का हवाला देकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आए और मीडिया को जानकारी नही दी गई l
नाबालिक मजदूर सहित बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य कर रहे मजदूर
हम नियम तंत्र की बात करें तो किसी भी प्रकार के कंट्रक्शन के कार्य हेतु सुरक्षा के उपकरणों का ध्यान नही दिया जा रहा है और अगर सरकारी भवन या सरकारी कंस्ट्रक्शन के निर्माण कार्य चल रहे हैं तो उस पर विशेष मजदूरों की सुरक्षा सेफ्टी को लेकर मजदूरों के सुरक्षा उपकरणों के साथ ही उनको कंट्रक्शन के काम पर लगाया जाता है लेकिन भीमपुर में सीएम राइस कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लगाए गए मजदूर करोड़ों के भवन में बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य कर रहे हैं जो प्रशासन के लिए चुनौती एवं श्रम विभाग के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
बाल श्रम विभाग ने जानकारी लेनी चाहिए
कम उम्र के बच्चों से ठेकेदार का काम कराना बाल श्रम के विरुद्ध है और यह बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य के लिए हानिकारक है। ऐसे मामलों में कार्यवाही होनी चाहिए:बाल श्रम विभाग द्वारा बच्चों की उम्र की पुष्टि करना चाहिए ताकि ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज हों बाल श्रम विभाग द्वारा बच्चों को शिक्षा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए कदम उठाएं जाना चाहिए l