Betul Ki Khabar – कम रोशनी की स्ट्रीट लाइट लगाकर निभा दी औपचारिकता वार्डवासी नाराज

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / आमला :- दीपावली के पर्व को देखते हुए वार्डों में स्ट्रीट लाइट की मांग वार्डवासियों द्वारा की जा रही है। स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए वार्डवासियों ने काफी मशक्त करनी पड़ रही है। क्योंकि नपा के विद्युत शाखा प्रभारी द्वारा वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने में भेदभाव किया जा रहा है आज गुरुवार को वार्ड क्रमांक 17 ओम जनरल स्टोर वाली गली में नपा के कर्मचारियों द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वार्डवासियों की मांग के अनुसार स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई।

मजदूर संघ के अध्यक्ष फूलचंद वर्मा ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग बीते 15 दिनों से नपा के विद्युत शाखा प्रभारी से की जा रही थी, आज नपा के कर्मचारी स्ट्रीट लाइट लगाने वार्ड में पहुंचे थे। नपाकर्मी राजू मालवीय को स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि हमको जो सामग्री दी जाती है वो ही लगा पाएंगे। नपा में तेज रोशनी वाले लाइट की खरीदी नहीं की गई है। इस लिए अभी काम चलाऊ स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है।

जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सुन रहे प्रभारी

मजदूर संघ के अध्यक्ष फूलचंद वर्मा, गोलू ठाकुर, बंटी ठाकुर ने बताया तेज रोशनी के लाइट लगाने के लिए नपाध्यक्ष नितिन गाडरे से दूरभाष पर चर्चा की गई थी उन्होंने आश्वासन दिया था कि तेज रोशमी वाले स्ट्रीट लाइट लगा दी जाएगी। उन्होंने विद्युत शाखा प्रभारी को दूरभाष पर निर्देशित किया कि जैसा वार्डवासियों की मांग है उस अनुसार स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।

Read Also – BSNL ने किया धमाका; दो महीने में बनाया नया रिकॉर्ड! देखे

वार्ड 17 के वार्डवासियों

की मांग अब तक अधूरी

वार्ड 17 की गली में वार्डवासियों की मांग पूरी नहीं की गई है। कम रोशनी वाली स्ट्रीट लाइट लगी है। जिससे वार्डवासियों में नाराजगी है। वार्डवासियों का कहना है नपा कर्मचारी चेहरा देखकर काम करते हैं। मजदूर संघ के अध्यक्ष फूलचंद वर्मा ने बताया नपा से सूचना के अधिकार में सामग्री खरीदी के दस्तावेजों की मांग कर बिल बाउचर की सत्यापित प्रति मांगेंगे।

जो सामग्री वर्तमान में उपलब्ध है वो लगा दी गई हैं। मेरे घर के सामने भी वो ही वाली लाइट लगाई गई है यकीन नहीं हो तो आकर देख सकते है!!

  • रमेश देशमुख, विद्युत शाखा प्रभारी

Leave a Comment