Betul Ki Khabar : पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर की 13 जुआ एक्ट की कार्रवाही

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही पुलिस ने जुआ खेलते हुए कुछ लोगो को पकड़ा है, जिनके विरूद्ध 13 जुआ एक्ट की कार्रवाही की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली कि जाम मोहल्ला में कुछ लोग ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। थाना प्रभारी के निर्देशन में एक टीम गठित कर कार्रवाही की गई। जिसमें चार आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया और ताश के 52 पत्ते सहित नगद 2300 रुपये जब्त किये। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वहीं जाम मोहल्ला, भैंसदेही में जुआ खेले जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने यहां पांच आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। जुआ खेलते हुए पुलिस ने अनिल पिता भैयालाल राठौर, उम्र 30 वर्ष, निवासी जाम मोहल्ला भैंसदेही, आकाश पिता राजू झरबड़े, उम्र 20 वर्ष, निवासी जाम मोहल्ला भैंसदेही, आदर्श पिता भेजराज झरबड़े, उम्र 20 वर्ष, निवासी जाम मोहल्ला भैंसदेही, धर्मेन्द्र पिता ब्रम्हदास गाडगे, उम्र 40 वर्ष, निवासी जाम मोहल्ला भैंसदेही, छोटू उर्फ इकबाल पिता मेहमुद खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी जाम मोहल्ला भैंसदेही को पकडक़र नगदी राशि 27300 रुपये जब्त किये। उक्त कार्रवाही में थाना भैंसदेही के निरीक्षक नीरज पाल, सउनि अजय भाट, प्रआर. पंजाब परते, आर. मनोज इवने, आर. सोनू, आर. नरेन्द्र, आर. सुनील उईके, और आरक्षक तनवीर का विशेष योगदान रहा।

Read Also : निर्धारित दामों से अधिक पर बेची जा रही यूरिया खाद

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार, जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अवैध जुआ, शराब परिवहन, और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इन कार्रवाइयों की निगरानी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के तहत, एसडीओपी भैंसदेही श्री भूपेन्द्र सिंह मौर्य और थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में भैंसदेही पुलिस ने जुआ एक्ट के अंतर्गत विशेष कार्रवाई कर दो स्थानों पर जुआ खेल रहे आरोपियों को पकडऩे में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
प्रकरण 1: जाम मोहल्ला, भैंसदेही (पहला जुआ अड्डा)

सूचना प्राप्ति
कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य
पुलिस अधीक्षक का संदेश
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने अवैध गतिविधियों के विरुद्ध इस कार्रवाई को सराहा है और जिले में अपराध नियंत्रण हेतु भविष्य में भी ऐसी कड़ी कार्रवाई जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।

    Leave a Comment