आमला सिविल अस्पताल के हाल बेहाल मरीजों को नहीं मिलता स्वास्थ सुविधाओं का लाभ

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Local News / आमला :- शासन द्वारा शहर में सिविल अस्पताल भवन तो बनवा दिया है लेकिन इनके सुचारू संचालन की व्यवस्था के स्वास्थ्य महकमा बरसो से उपलब्ध नहीं करा पा रहा हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति आमला के सिविल अस्पताल की है जहा बीएमओ अशोक नरवरे की मनमानी डाक्टरों के समय पर अस्पताल नहीं आने आए दिन लापरवाही और लोगो को समय पर इलाज नहीं मिलने के सामने आते है कहने को तो यहां स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर डॉक्टर, नर्स, एएनएम और अन्य

कर्मचारी के पद के साथ साथ मरीजों को रेफर करने के लिए एम्बुलेंस सुविधा भी स्वीकृत है, लेकिन वस्तुस्थिति इसके बिल्कुल उलट है क्योंकि एंबुलेंस पैसा मांगा है गया उन्होंने 181 पर शिकायत की वार्ड नंबर 2 के मरीज के परिजन है लगभग करोड़ो की लागत् से निर्मित इस अस्तपाल के लोकार्पण के समय सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अब इस अस्पताल को देखने सुनने वाला कोई नहीं है। सिविल अस्पताल में इन दिनों मरीजों के साथ लैब में संविदा पद पर ऋतू पवार द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा दिनांक 4 नवंबर को भीमनगर रहवासी परिजन अपने पुत्र का ब्लड चेक करवाने गये थे परिजनों द्वारा ब्लड रिपोर्ट आने का समय पूछने

Read Also : Betul Ki Khabar : पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर की 13 जुआ एक्ट की कार्रवाही

पर अभद्रता की गई और कहा गया की जहा शिकायत करना वहा कर दो इसके अलावा लेब से मरीजों को जांच की रिपोर्ट भी समय पर नहीं मिल पा रही है कुछ मरीजों को दिनांक 28 अक्टूबर से जांच रिपोर्ट नहीं मिली लेब के कर्मचारी यह कहते है की कम्प्यूटर खराब है जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या का समुचित इलाज नहीं हो पाता है, ऐसे में अब मरीजों की संख्या कम हो गई है। स्टॉफ की कमी के चलते लोगो का अब अस्पताल से धीरे धीरे भरोसा उठने लगा है। लोगो को मजबूरन क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ रहा है।

गंभीर मामलों में कर देते हैं

रेफर नागरिकों ने बताया की इलाज के लिए अस्पताल जाने पर सिर्फ बुखार, सर्दी, जुखाम और खांसी की दवाई व कुछ अन्य गोलियां देकर लौटा दिया जाता है। इससे ज्यादा इलाज यहां नहीं मिलता। गंभीर मामलों में मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता हैं। रेफर करने पर समय पर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती। वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस समस्या की भली भांति जानकारी है इसके बाद भी कोई सुधार नहीं किए जा रहे हैं।

Leave a Comment