Betul Samachar: ढाबे के रसोइए की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, हार्ट अटैक की आशंका; पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: बैतूल के गढ़ाघाट क्षेत्र में रहने वाले एक रसोइए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कोठी बाजार स्थित एक निजी परिसर के पास मिला। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। इसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

कोतवाली एसआई फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि गढ़ाघाट में रहने वाले बबलू गोस्वामी (36) का शव बीती रात धर्माधिकारी बंगले के पास मिला। जब उसका शव मिला तो उसके दोनों हाथ सीने पर थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसे हार्ट अटैक आया होगा।

बबलू हाईवे स्थित एक ढाबे में रसोइए का काम करता था। इससे पहले वह शहर के कई होटलों में तंदूर शेफ का काम भी करता था। बबलू की एक बेटी और एक बेटा है। कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।

Read Also : शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में तीन दिवसीय युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ

Leave a Comment