Betul News / आमला :- वार्ड क्रमांक 1 में आदर्श लक्ष्मी मंडल द्वारा माँ लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना की गई है। माँ लक्ष्मी के दर्शनों के लिए रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। यहां समिति द्वारा आकर्षक पंडाल सजाया है। समिति सदस्यों ने बताया कि 5 नवंबर को गोद भराई कार्यक्रम आयोजित हुआ, वहीं आज 6 नवंबर को हवन पूजन और 7 नवंबर को भंडारा होगा। 8 नवंबर को माँ लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा। समिति ने शहर के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।