सरपंच-सचिव की सुस्त कार्यप्रणाली से रुका गांव का विकास

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

उपसरपंच पंचों ने दिया था सामुहिक इस्तीफा जनपद के अधिकारियों ने नही की जांच जनप्रतिनिधियों की नाराजगी बरकार

शिकायतों के बाद भी नहीं हुई जांच, उपसरपंच सहित ग्रामीणों में रोष

Betul Ki Khabar/ आमला :- तिरमहू पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर पंचों ने इस्तीफा पेश किया था। जिसमें आरोप लगाया था कि पंचायत अंतर्गत विकास कार्यों में धांधली की जा रही है। जिसकी शिकायत जनपद पंचायत सीईओ से भी की थी, लेकिन शिकायतों के बाद भी ठोस कार्रवाही नहीं हुई। ना ही अभी तक कोई जाच की गई जिसके कारण जनप्रतिनिधियों में नाराजगी बनी हुई है पंचों का आरोप था कि स्ट्रीट लाईट करीब 1 वर्ष से बंद पड़ी है। ग्राम की सफाई नहीं होती है। सी.सी रोड़ खडखडढ़ाना 100 मीटर रोड, और राममंदिर के पास 30 मीटर सी.सी रोड़ के सामग्री के बिल, फर्जी मस्टर रोल व बनी रोड़ में जमकर लापरवाही हुई है, इसकी जांच की जानी चाहिए। सामूदायिक लिज पिट( स्वच्छता अभियान के तहत) और नाडेप का निर्माण कार्य अधूरा है। ग्राम की नलजल योजना का कार्य पूरा ना होने पर भी एन.ओ.सी प्रदाख करना जैसे आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जांच की मांग की थी। पंचों ने सामुहिक इस्तीफा भी पेश किया था, लेकिन न इस्तीफा स्वीकार हुआ और न ही मामले की जांच हुई। उपसरपंच खुसेन्द्र गव्हाड़े सहित ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार गारंटी में मस्टरोल में फर्जी हाजरी भरकर शासकीय राशि निकाली जा रही है। ग्रामीणों ने उक्त मामलों की सूक्ष्मता से जांच और दोषियों पर कार्रवाही की मांग की है।

नहीं हो रहा गांव का विकास, ग्रामीण परेशान …

सरपंच-सचिव की अनदेखी के कारण गांव में विकास कार्य भी नहीं हो रहे है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपसरपंच खुसेन्द्र गव्हाड़े का आरोप है कि सरपंच नियुक्ति के बाद से पंचो की कोई मिंटिंग नहीं ली गई। स्वच्छता अभियान के नाम पर तिरमहूं, सोनतलाई, समरतढाना, में किसी भी प्रकार से ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्राम स्वच्छता एवं सडक़ में गंदे पानी की निकासी के लिए चर्चा करने पर समस्त पंचो एवं उपसरपंच के साथ अभद्र व्यवहार कर झूठे प्रकरण में फंसाने व थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी गई। जिससे उपसरपंच और पंच सहित ग्रामीण नाराज है।

Read Also – Betul News : आज होगा हवन-पूजन, कल भंडारा

नहीं होती ठोस कार्रवाही, चल रही मनमानी …

पंचायतों के निर्माण में धांधली और भ्रष्टाचार की सूक्ष्मता से जांच नहीं होने से उपसरपंच-पंचों और ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायतों में निर्माण कार्यो को लेकर लापरवाही जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि सडक के अर्थवर्क व बेस निर्माण में ही ग्रामीणों ने अनियमितताओं की शिकायत की थी। फर्जी मस्टररोल भरे जाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर सरपंच-सचिव से चर्चा करते है तो वह ग्रामीणों की समस्या नहीं सुनते है, उल्टा अभद्र व्यवहार किया जाता है। ग्राम सभा भी पंचायत में नहीं बुलाई जाती है। सरपंच-सचिव की सुस्त कार्यप्रणंाली के चलते गांवों का विकास रूका हुआ है। जिसकी जांच होना चाहिए।

इनका कहना है –

जांच करने के निर्देश दिए गए है अलग अलग बिंदुओं पर जाच की जा रही है। जल्द ही जाच पूर्ण कर ली जाएगी जनप्रतिनिधियों की नाराजगी को दूर कर दिया जाएगा।

संजीत श्रीवास्तव सीईओ आमला

Leave a Comment