युवा उत्सव के दूसरे दिन वक्तृत्व कला और वाद -विवाद प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

सोशल मीडिया और किताबों के महत्त्व के संबंध में वक्ताओं ने व्यक्त किए विचार

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन साहित्यिक पक्ष की गतिविधियों के तहत वाद – विवाद और वक्तृत्व कला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर दिए गए विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। वक्तृत्व कला प्रतियोगिता का विषय था ‘ इंटरनेट के युग में पुस्तकों का महत्त्व ‘। प्रतिभागियों ने इंटरनेट के दौर में किताबों की विश्वसनीयता पर ज़ोर देते हुए कहा कि इंटरनेट कभी भी पुस्तकों का विकल्प नहीं बन सकता। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली वागदरे, द्वितीय स्थान शीतल कोसे तथा तृतीय स्थान ज्वाला छत्रपाले ने प्राप्त किया।

Read Also : Betul Ki Khabar – आरोपी थार चालक और उसके भाई को किया गया गिरफ्तार

‘ सोशल मीडिया युवाओं के लिए वरदान ‘ विषय पर वाद – विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई । विषय के पक्ष और विपक्ष में प्रतिभागियों ने प्रभावशाली ढंग से अपने तर्क रखें। पक्ष के प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से नए लोगों से जुड़ने और व्यापार और रोज़गार के फायदे गिनाएं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष के वक्ताओं ने सोशल मीडिया से मानसिक विकास और स्वास्थ्य तथा सामाजिक संबंधों पर होने वाले दुष्प्रभावों पर ज़ोर दिया। पक्ष में प्रथम स्थान देवकी पारिसे, द्वितीय स्थान शीतल कोसे एवं ज्वाला छत्रपाले तथा तृतीय स्थान देवधन सुजाने ने प्राप्त किया। विपक्ष में प्रथम स्थान पर हेमेश्वरी सुजाने, द्वितीय स्थान पर अंजली वागदरे एवं तृतीय स्थान पर वेदिका गुरव रही।

इससे पूर्व रूपांकन पक्ष के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन विषय पर कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें भावना मोहने ने प्रथम, माधवी झरबड़े ने द्वितीय तथा अपर्णा कुबड़े ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

Leave a Comment