Aaj ka Gold Silver Rate:- देशभर में झमाझम बारिश के बीच सोने-चांदी के बाजारों में हलचल तेज है. इसी बीच राजधानी भोपाल के सराफा में आज सोने के भाव में 130 रुपए की तेजी दिखी है तो वहीं चांदी 120 रुपए की बढ़त के साथ तेज हुई है. एमपी की राजधानी भोपाल में आज बुधवार (30 जुलाई) को भारतीय बाजार के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक सोने और चांदी के भाव कुछ इस प्रकार हैं:
– भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट
आज: 90,594 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 90,303 रुपए/10 ग्राम
– भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम
आज: 98,830 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 98,700 रुपए प्रति 10 ग्राम
चाणक्य ने बताया धरती पर ही मिल जाएगा स्वर्ग का सुख, बस ये 3 बातें…
भोपाल में चांदी का भाव
आज: 114,140 रुपए/1 किलो
बीते दिन: 114,020 रुपए प्रति किलो
फिर बढ़ा सोने-चांदी का भाव : Aaj ka Gold Silver Rate
देशभर में आज पिछले कई दिनों से ऊपर चढ़ रहे सोने के भाव में मामूली तेजी आई है. जिसके बाद सोना 30 रुपए महंगा हुआ है. इसी बीच आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने के शुरुआती कारोबार में कितनी तेजी आई है यहां जाने. वहीं देश में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:
– भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेट
आज: 98,810 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन: 98,780 रुपए प्रति 10 ग्राम
– भारत में चांदी का भाव
आज: 114,230 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन: 114,110 रुपए/किलो
असली सोने की पहचान : Aaj ka Gold Silver Rate
अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.