Aaj ka Gold Silver Rate: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें आज 18 अगस्त का ताजा भाव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Aaj ka Gold Silver Rate:- आप आज सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए है. 18 अगस्त, सोमवार को सुबह भारत में 24 कैरेट सोने की कीमतों में थोड़ी नरमी देखी गई है. ग्लोबल स्तर पर तनावों में थोड़ी राहत मिलने से सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई है.

24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत

शहर22 कैरेट (₹/10 ग्राम)24 कैरेट (₹/10 ग्राम)
दिल्ली₹92,900₹1,01,330
जयपुर₹92,900₹1,01,330
अहमदाबाद₹92,800₹1,01,230
पटना₹92,800₹1,01,230
मुंबई₹92,740₹1,01,170
हैदराबाद₹92,740₹1,01,170
चेन्नई₹92,740₹1,01,170
बेंगलुरु₹92,740₹1,01,170
कोलकाता₹92,740₹1,01,170

क्या है चाँदी का हाल? (Aaj ka Gold Silver Rate)

चाँदी की कीमतों में भी आज थोड़ी गिरावट देखी गई है. चांदी ₹100 की गिरावट के साथ ₹1,16,100 प्रति किलोग्राम पर पहुँच गया है. हालांकि, वायदा बाजार (MCX) में थोड़ी तेजी देखी गई है. MCX के अनुसार सोना (MCX Futures Oct 2025) ₹99,934 प्रति 10 ग्राम और चाँदी (MCX Futures Sep 2025) ₹1,14,101 प्रति किलोग्राम है.

New Income Tax Bill 2025 आखिर क्या है? जानिए 7 बड़े बदलाव और लाभ के बारे में

पिछले एक महीने में सोना-चांदी का रुझान (Aaj ka Gold Silver Rate)

पिछले एक महीने में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जुलाई के अंत में 24 कैरेट सोना ₹1,00,500 प्रति 10 ग्राम के करीब था, जो अगस्त के पहले सप्ताह में बढ़ते वैश्विक तनाव के कारण ₹1,02,300 तक पहुँच गया था. हालांकि अब उसमें थोड़ी गिरावट आई है और यह ₹1,02,000 से नीचे आ गया है. इसी तरह, चांदी जुलाई के अंतिम हफ्ते में ₹1,13,000 प्रति किलो के आसपास था, जो अगस्त के बीच में 1,17,000 रुपए तक पहुँचा और अब ₹1,16,100 पर आ गया है. यानी सोने और चांदी दोनों में हालिया गिरावट के बाद थोड़ी स्थिरता देखने को मिल रही है.

Leave a Comment