Aaj ka Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल के भाव में मामूली गिरावट, जानिए पेट्रोल-डीजल के रेट

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Aaj ka Petrol Diesel Rate:- सोमवार को कच्चे तेल में मामूली गिरावट देखने को मिली। फिलहाल कच्चा तेल 63 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। इस बीच तेल कंपनियों की ओर से आज यानी 29 अप्रैल 2025 के लिए पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी गई हैं।

सोमवार को कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड करीब 66.74 डॉलर प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, जबकि डब्ल्यूटीआई की कीमत करीब 62.90 डॉलर प्रति शेयर है।

जानें पेट्रोल-डीजल के दाम (Aaj ka Petrol Diesel Rate)

शहर पेट्रोलडीजल
दिल्ली94.7287.62
मुंबई103.4489.97
कोलकाता103.9490.76
चेन्नई100.8592.44
बेंगलुरु102.8689.02
लखनऊ94.6587.76
नोएडा94.8788.01
गुरुग्राम95.1988.05
चंडीगढ़94.2482.40
पटना105.1892.04

Gold Silver Price: जानिए 29 अप्रैल को अपने शहर के 22-24 कैरेट सोने का ताजा भाव –

आखिरी बार पिछले साल मार्च में घटी थीं कीमतें (Aaj ka Petrol Diesel Rate)

15 मार्च 2024 को भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की थी. इसके तहत दोनों के ही भाव 2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे. केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये कटौती की गई थी.

Leave a Comment