Accident News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैसदेही निवासी घनश्याम प्रजापति भोजन करने के बाद शनिवार रात करीब 11 बजे अपने साथियों के साथ टहलने निकले थे, तभी नवापुर से गुदगांव मार्ग पर भारत पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आ रहे मोटर साइकिल चालक विशाल उर्फ निलेश उम्र 35 वर्ष ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घनश्याम प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सरांडी ग्राम का रहने वाले मोटर साइकिल चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने विशाल को भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कामय कर मामले की जांच शुरू कर दी है।