Accident News / चिचोली – थाना क्षेत्र के बैतूल इंदौर फोरलेन सड़क हाईवे पर देर रात एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई युवक बाइक द्वारा बैतूल चिरापाटला की ओर आ रहा था तभी जीन दनोरा चौधरी ढाबा के पास बाइक दुर्घटना ट्रक और बाईक टक्कर हो गई इस दुर्घटना चिरापाटला सुकल ढाना निवासी राजू पिता रामप्रसाद 20 एवं अजय घायल हो गए घटना के बाद मौके के फोरलेन एंबुलेंस की टीम डाँ संजय देशमुख और अमन घोटे , कृष्णा हारोडे,रविधाने कर ने चिचोली अस्पताल पहुंचाया गया जहा डाक्टरो ने राजू पिता रामप्रसाद को मृत घोसित कर दिया ।
Betul Crime News : वल्लभ भवन में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी –