Accident News- मुलताई के पास पारेगांव रोड पर पलटी आटो, 8 लोग घायल 2 रेफर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Accident News/मुलताई। मां ताप्ती जन्मोत्सव में शामिल होने आए श्रद्धालुओं से भरी एक ओटो बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे परेगांव रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ओटो सवार 8 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों की मदद से मुलताई के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल उर्मिला पति बाबूराव 60 वर्ष निवासी अंबाड़ा, अंकित पिता रमेश 28, वर्ष निवासी सेमझीरा, मनोहर पिता जर्मन 50 वर्ष निवासी सेमझीरा, सोनम पिता लालसिंह 34 वर्ष निवासी सेमझीरा, गोविंद पिता कैलाश 30वर्ष निवासी सेमझीरा, तेजस पिता मांगीलाल 8 वर्ष निवासी सेमझीरा, रीता पति बलवंत 30 वर्ष निवासी सेमझीरा, धनुशी पति इंदर 45वर्ष निवासी सेमझीरा सभी यात्री मां ताप्ती जन्मोत्सव में शामिल होने मुलताई आ रहे थे।घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद उर्मिला की हाथा की हड्डी टूटने एवम अंकित की नाक की हड्डी टूटने के कारण दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओटो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।

तिवरखेड़ के पास बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, ताप्ती जन्मोत्सव में शामिल होने आ रहे गेहूबर्सा के 7 लोग घायल

Leave a Comment