Accident News- परमंडल जोड़ पर बस और कंटेनर में भीषण भिड़ंत, बस चालक सहित 15 लोग घायल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Accident News/मुलताई (सलमान शाह) :-मुलताई से बैतूल जा रही एक निजी बस शुक्रवार सुबह परमंडल जोड़ के पास हादसे का शिकार हो गई। हाईवे क्रॉस करते समय सामने से आ रहे कंटेनर से बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें बस चालक सहित कुल 15 यात्री घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 11 बजे एन. ए. खान ट्रैवल्स की बस मुलताई से यात्रियों को लेकर बैतूल के लिए रवाना हुई थी। जब बस परमंडल जोड़ पर स्थित फोरलेन को क्रॉस कर रही थी, तभी बैतूल की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा घूमकर विपरीत दिशा में हो गया, जबकि ट्रक डिवाइडर से टकराकर रुक गया। घटना स्थल के समीप स्थित होटलों के कर्मचारियों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए घायल यात्रियों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से शासकीय अस्पताल पहुँचाया। घायलों में बस चालक राजेश साहू (49) निवासी ग्राम तिवरखेड़, इंदिरा डोंगरदिए (59) निवासी मुलताई, कल्पना विजय विश्वकर्मा (50) निवासी मुलताई, भरत सिंह रघुवंशी (65) निवासी ग्राम चिखलीकला, रेखा डोंगरदिए (50) निवासी बैतूल बाजार, प्रज्वल शिवहरे (17) निवासी मुलताई तथा नंदन सिंह (56) निवासी ग्राम सूखाखेड़ी शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read Also: BETUL NEWS: बैठक में तय रूट का उल्लंघन करने वाले 4 डीजे संचालकों पर कार्यवाही

दुर्घटना में बस चालक राजेश साहू और भरत सिंह रघुवंशी को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य कुछ घायलों को बेहतर उपचार हेतु निजी अस्पतालों में भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा बस के हाईवे पार करते समय ट्रक की तेज रफ्तार के कारण हुआ।

Leave a Comment