बिरुल पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, 108 से मुलताई अस्पताल पहुंचाया
Accident News/मुलताई। बुधवार शाम करीब 5 बजे बिरुल पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार जीप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार साहेबराव सावंत उम्र 70 वर्ष निवासी करज गांव गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार साहेबराव सावंत बाइक से बिरुल से करज गांव की ओर जा रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज गति की जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर कर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाया और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए मुलताई शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल घायल का उपचार जारी है। साहेबराव के हाथ और सिर में चोट आई है । आसपास के लोगों ने हादसे का कारण तेज रफ्तार वाहन को बताया है और क्षेत्र में गति नियंत्रण के लिए कार्रवाई की मांग की है।
Betul Samachar: पारंपरिक लाठी और शिवकालीन शस्त्र कला कौशल का प्रदर्शन 13 जुलाई को…