Accident News/चिचोली । बैतूल इंदौर नेशनल फोर लाइन हाईवे 47 पर सड़क हादसे में एक बाइक सवार देवर भाभी की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, यह घटना बैतूल इंदौर मार्ग चिचोली मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर चण्डी जोड़ सनराइज ढाबा के पास की है बैतूल से इंदौर जा रहा है ट्रक में बाइक सवार को कुचल दिया जिसमें बाइक सवार अखिलेश पिता प्रेम उईके उम्र 25 साल निवासी मलाजपुर इमलीढाना और मालती पति गोलू उम्र 40 साल घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है बताया जाता है की बाइक सवार गलत दिशा से आ रहे थे ।
Betul Samachar: महिला मंडल ने किया तहसील दार महिमा मिश्रा की माता जी आत्मीय सम्मान कर विदाई दी गई