बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की बाइक पेड़ से टकराने से मौत
Accident News/चिचोली। बाइक से घर जा रहे बिजली कंपनी के आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुरेंद्र पिता सखाराम यादव उम्र 25 साल निवासी बीरपुर की पेड़ से टकराने से मौत हो गई l जानकारी के मुताबिक विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी सुरेंद्र अपना कार्य निपटाकर मोटरसाइकिल से अपने गांव बीरपुर जा रहा था इसी दौरान अचानक मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई पेड़ से टकराने बाइक सहित मृतक सड़क के किनारे खंती में गिर गया सुबह आने जाने वाले को झाड़ी में मोटरसाइकिल दिखने पर पास गए तो देखा कि एक शव मोटरसाइकिल के पास पड़ा है इसकी सूचना पुलिस को दी l पुलिस ने शव को चिचोली अस्पताल भिजवाया जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया घटना के बाद परिजनों का रो-रो के बुरा हाल था l पुलीस उक्त घटना की सभी पहलियो से जांच करने में जुटी है।
Betul Breaking News: रविवार को झरने में डूबे पीयूष का शव सोमवार सुबह मिला