Accident News/चिचोली:- चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल आशापुर मार्ग के मुहुपानी के पास सामने से आ रहे एक ट्रक तेज रफ्तार ट्रक क्रंमाक CG 08 AX2626 ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी आमने-सामने की भिडतं मे बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जब तक की पहचान आयुष पिता जुगन धुर्वे 23 साल निवासी गद्दाखार के रूप में हुई । मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को सुचना दी जिसके बाद शव का चिचोली अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया चिचोली थाना क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे की घटनाएं हो रही l
Accident News: बाइक फिसलने से दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर