Accident News: स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार पुलिस कर्मी घायल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Accident News/मुलताई – रविवार लगभग 7 बजे बुकाखेड़ी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पुलिसकर्मी दीपक पिता मंगल सिंह (28 वर्ष), निवासी खरगोन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक बालाघाट से ड्यूटी पूर्ण कर बाइक से खरगोन लौट रहे थे। जैसे ही वे बुकाखेड़ी के पास एक ढाबे से आगे निकले, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीपक सड़क पर गिर पड़े और उनके सीने में गंभीर चोट आ गई। सड़क हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें तत्काल मुलताई के शासकीय अस्पताल लाया गया। फिलहाल अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है, लेकिन आगे की जांच और उपचार के लिए रेफर करने की संभावना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, जिसके चलते लोगों में नाराजगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कॉर्पियो वाहन चालक की तलाश जारी है।

विश्व आदिवासी दिवस पर निकली रैली, तीर-कमान लेकर लगाए जय जौहर के नारे, DJ की धुन पर किया डांस

Leave a Comment