नगर के 3 युवकों की स्थिति गंभीर, दो को पौरजन के गए नागपुर
Accident News/मुलताई (सलमान शाह):- नगर में रात्री अंबेडकर चौक के पास दो बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए। दुर्घटना में बैरियर नाके पर खड़े युवाओं ने तत्काल घायलों को सरकारी अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में 3 युवक मुलताई के बताए जा रहे हैं वहीं 3 युवक सोनेगांव के बताए जा रहे है जो बैतूल की ओर जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई के दिनेश भंडारी, विनीत पांडोले तथा पंकज समरे तीनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं सोनगांव के संदेश, ऋतिक एवं दीपक की स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई वहीं मुलताई के दो युवकों को निजी वाहन से नागपुर अस्पताल ले जाया गया है।

आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास खोमई में अधीक्षक के खिलाफ शिकायत, तत्काल हटाने की मांग