बाइक हादसे में युवक घायल, 108 की मदद से पहुंचा अस्पताल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Accident News/मुलताई। नगर के नागपुर रोड स्थित जलाराम मंदिर के पास रविवार दोपहर लगभग 2 बजे मार्ग में कुत्ता आने से बाइक सवार गिरकर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बरखेड़ निवासी संदीप पिता खुशीलाल 30 वर्ष किसी काम से मुलताई आया हुआ था और दोपहर को अपनी बाइक से वापस बरखेड़ जा रहा था। जैसे ही वह जलाराम मंदिर के समीप पहुँचा, अचानक सड़क पर एक कुत्ता दौड़कर आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गई और संदीप बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में युवक सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने से मौके पर ही बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दी और घायल युवक को संभालते हुए 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई पहुँचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने तुरंत संदीप का प्राथमिक उपचार शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर आवारा पशु अचानक सड़क पर निकल आते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने नगर पालिका से आवारा पशुओं को नियंत्रित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Betul Ki Khabar: पल में बारिश पल में धूप, मौसम ने बदले पल पल में रूप

Leave a Comment