आक्रोशित लोगों ने पीछा किया तो चालक कार छोड़कर फरार हुआ
Accident News/मुलताई। फोरलेन पर ग्राम मोही के पास शनिवार रात तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे राहगीर को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो रहा था इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने कार का पीछा किया जहां सोनोली रोड पर चालक कार छोड़कर भाग गया तथा लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचकर कार को जब्त किया है वहीं मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मृतक का शरीर क्षत विक्षत हो चुका है तथा उसके पास से कोई दस्तावेज बरामद नही हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतक के हाथ पर कुछ लिखा हुआ है जो स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों के अनुसार मृतक भिक्षुक था जो सड़क पर घूम रहा था इसी दौरान दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव को शिनाख्त के लिए 24 घंटे तक रखा जाएगा। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है कोई नहीं आने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।