जाम सांवली से लौट रहे थे श्रद्धालु, ट्रक से साईड लेते समय बैलगाड़ी से टकराया वाहन
Accident News/मुलताई। फोरलेन पर जाम सांवली से दर्शन के बाद मुलताई की ओर लौट रहा बोलेरो वाहन मल्हारा पंखा के पास ट्रक से साईड लेते समय बैलगाड़ी से टकरा कर पलट गया जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई वहीं 12 अन्य घायल हो गए। घायलों में बैलगाड़ी सवार भी शामिल हैं। दुर्घटना के बाद घायलों को तत्काल मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे जाम सांवली से दर्शन करके लौट रहा बोलेरो वाहन मल्हारा पंखा के पास ट्रक से साईड लेते समय सामने बैलगाड़ी से टकरा कर पलट गया। दुर्घटना में दियामऊ कुटखेड़ी निवासी राजकुमार यादव की मौत हो गई तथा कैलाश यादव, रूकम, नकुल यादव, शीतल यादव, रीता यादव, उषा यादव, उदल यादव, कालिमा यादव, रोहित यादव, लालवती यादव, सविता सूर्यवंशी तथा उदय सूर्यवंशी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मार्ग पर घायलों की चीख पुकार मच गई जिससे आसपास के लोगों सहित मार्ग से गुजर रहे लोगों ने घायलो की मदद की तथा एंबूलेंस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि घायलों में तीन गंभीर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। बीएमओ गजेन्द्र मीणा ने बताया कि गंभीर घायल राजकुमार यादव को अधिक चोट लगने से उपचार के दौरान मौत हो गई।
नगर परिषद और मेरी छवि धूमिल करने की हो रही कोशिश सुषमा मनोज जगताप