मुलताई-छिंदवाड़ा रोड पर बस और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, स्कूली छात्राएं बाल-बाल बचीं

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Accident News/मुलताई। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे मुलताई-छिंदवाड़ा मार्ग पर बरखेड़ पंखा के पास एक बस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार कई यात्रियों और कुछ स्कूली छात्राओं को हल्की चोटें आईं। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छिंदवाड़ा से मुलताई की ओर आ रही ताप्ती बस सर्विस की बस पारबिरोली की दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए हादसे से बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में बस से बाहर निकलने लगे। बस में कुछ स्कूली छात्राएं भी सवार थीं, जिन्हें मामूली चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को बस से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को पुनः सुचारू किया।

लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था की मांग, सुमित शिवहरे के नेतृत्व में लक्ष्मी मंडलों ने सौंपी मांग

Leave a Comment