Accident News/भैंसदेही/मनीष राठौर:- स्टेट हाइवे खेड़ी परतवाड़ा मार्ग पर मंगलवार सुबह गंगा कुंड हनुमान मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्राले ने सामने से आ रही बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मार दी कि बाइक तीन टुकड़ों में बिखर गई और सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक बैतूल बाजार निवासी था। वह सुबह परतवाड़ा की ओर से लौट रहा था। जैसे ही वह हनुमान मंदिर के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे ट्राले ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए।हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही खेड़ी पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल झल्लार थाना को जानकारी दी गई। झल्लार थाना प्रभारी वाहिद खान ने मार्ग पर नाकाबंदी कर दी और कुछ ही समय में ट्राला पकड़ लिया गया।खेड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और मृतक के शव को जिला अस्पताल बैतूल भेजा। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई। इस पूरे मामले में खेड़ी और झल्लार पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
हिन्दू सम्मेलन को लेकर सावलमेंढा में बैठक सम्पन्न, आयोजन समिति की हुई घोषणा समाचार सावलमेंढा

