Accident News/चिचोली :– बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे के आलमगढ़ पर एक दिल दहलाने वाली घटना हुई सड़क हादसे में एक मासूम की जान चली गई घटना मंगलवार दोपहर की है l चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे मार्ग के आलमगढ़ गाँव मे 5 वर्षीय मासूम अपने घर से कुरकुरे लेने निकाला था एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अनुज पिता राम सिंग मर्सकोले को एक अज्ञात बहाने कुचल दिया इस मासूम की दर्दनाक मौत हो गई परिजनों ने बताया कि अनुज आंगनबाड़ी केंद्र से घर आया इसके बाद वह कुरकुरे लेने घर से निकला था । पास के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी । मौके पर पहुंची पुलिस और नेशनल हाईवे इमरजेंसी वहान 1033 से शव को लाया गया । पुलिस अज्ञात वहान और आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है l
Read Also: 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सज़ा देने की मांग

