Accident News/मुलताई। मुलताई–छिंदवाड़ा हाईवे पर मंगलवार रात करीब 8 बजे डहुआ के पास एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार बरखेड़ से गन्ना भरकर साईखेड़ा मिल जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। ट्रॉली के पलटते ही हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और न ही कोई व्यक्ति घायल हुआ। ट्रॉली पलटने से सड़क पर गन्ना बिखर गया, जिससे आवागमन कुछ समय तक प्रभावित रहा।
=स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना परिवहन किया जा रहा था, उसका आरटीओ में पंजीयन नहीं था और वाहन बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ाया जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह बिना पंजीयन और नियमों की अनदेखी कर चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। घटना के बाद प्रशासन और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिना पंजीयन, ओवरलोड और नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Read Also: अज्ञात कारणों से युवक ने खाया कीटनाशक, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

