Accident News- तेज रफ्तार कार से बचने के प्रयास में पिकअप पलटी, चालक बाल-बाल बचा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Accident News/मुलताई। प्रभात पट्टन मार्ग पर मंगलवार सुबह गोपालतलाई के पास एक सड़क हादसा हो गया। संभाजीनगर महाराष्ट्र से कच्ची पपीता लेकर बैतूल जा रही एक पिकअप वाहन सुबह करीब 6 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के दौरान चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुलताई की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने पिकअप को साइड नहीं दी। टक्कर से बचने के प्रयास में पिकअप चालक ने वाहन मोड़ा, जिससे संतुलन बिगड़ गया और पिकअप पलट गई। वाहन पलटने का अंदेशा होते ही चालक ने तुरंत छलांग लगा दी, जिससे वह सुरक्षित रहा। हादसे के बाद पिकअप में लदी कच्ची पपीता सड़क पर बिखर गई, जिससे कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति को संभाला गया और वाहन को हटाने की व्यवस्था की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों और तेज रफ्तार गाड़ियों की आवाजाही अधिक होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था बहाल कराई।

Betul Ki Taja Khabar- विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन 17 जनवरी को…

Leave a Comment