Accident News: स्कूल वैन और बोलेरो की भयंकर टक्कर में 6 वर्षीय मासूम छात्रा की दर्दनाक मौत, कई बच्चे घायल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Accident News/भैंसदेही/मनीष राठौर:- भैंसदेही-गुदगांव मुख्य मार्ग पर अपराजिता गैस गोडाउन के पास बुधवार सुबह वेदिका विद्यापीठ स्कूल की मैजिक वैन और एक बोलेरो जीप के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कूल वैन बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार 6 वर्षीय मासूम छात्रा कु. हर्षिता पाटनकर (पिता: पवन पाटनकर, निवासी: हनुमानढ़ाना) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घायल छात्रों को तत्काल जिला चिकित्सालय बैतूल ले जाया गया है, जहां कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्कूल वैन के ड्राइवर की स्थिति भी नाजुक है। बोलेरो जीप (नंबर: MP06BA0902) के ड्राइवर ने मौके से फरार होने का प्रयास किया, जिसकी तलाश जारी है।घटना का विवरणप्राप्त जानकारी के अनुसार, वेदिका विद्यापीठ स्कूल की मैजिक वैन (नंबर: MP66T0487) सुबह स्कूली बच्चों को लेकर भैंसदेही-गुदगांव मार्ग पर पूर्णा घाट के पास से विद्यालय की ओर जा रही थी। विद्यालय से लगभग 500 फीट की दूरी पर स्थित अपराजिता गैस गोडाउन के पास भैंसदेही की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

Betul Update News- विधायक की उपस्थिति में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

हादसे में हर्षिता समेत कई छात्र घायल हुए, जिनमें कुछ के सिर में गंभीर चोटें आई हैं इसकी आधिकारिक पुष्टि अस्पताल से होनी बाकी है।विधायक का त्वरित हस्तक्षेप घटना की सूचना मिलते ही भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान जिला चिकित्सालय बैतूल और भैंसदेही पहुंचे। उन्होंने घायल छात्रों का हालचाल जाना, डॉक्टरों से चर्चा की और अस्पताल प्रबंधन को पूरी गंभीरता व तत्परता से इलाज करने के सख्त निर्देश दिए। विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।क्षेत्र में शोक की लहरइस दर्दनाक हादसे से पूरे भैंसदेही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा और स्कूल वाहनों की गति सीमा पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, बोलेरो ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

Leave a Comment