ढाबे के पास पुलिया पर बस दुर्घटनाग्रस्त, बड़ी दुर्घटना टली

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

बस की इमरजेंसी खिड़की से बाहर निकले यात्री

Accident News / शाहपुर : बैतूल भोपाल नेशनल हाईवे पर बरेठा घाट सैंक्शन एरिया की स्थिति खराब होने के कारण आए दिन दुर्घटना बढ़ रही है। रविवार की देर रात बांचा गांव के पास स्थित बिना रेलिंग वाली पुलिया पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक निजी कंपनी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बैतूल से नर्मदापुरम जा रही निजी यात्री की बात बरेठा घाट के ऊपर सकरी पुलिया पर क्रॉसिंग करते समय पुलिया पर लटक गई। घटना के वक्त बस तेज गति में थी, और अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया पर लटक गई। बस में मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी खिड़की का सहारा लेकर सुरक्षित बाहर निकले, हालांकि हादसे में कितने यात्री घायल हुए हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुलिया पर रेलिंग न होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Read Also : तेज रफ्तार ट्रक में बाइक से सवार को रौदां बाइक सवार की मौत

Leave a Comment