केंद्र सरकार ने आज एक और नया आदेश जारी किया है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को ChatGPT या DeepSeek का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी document और data privacy के लिए सरकार ने कहा कि ऑफिस से जुड़े काम करने के लिए सभी सरकारी विभागों को ChatGPT और DeepSeek सहित दूसरे AI softwares का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। सरकार का कहना है कि, इनका इस्तेमाल करने से सरकार के confidential document और Data के लिए खतरा पैदा हो सकता है।
कैसे काम करते हैं AI ऐप्स
आपको बता दे कि, AI ऐप्स और चैटबॉट्स की मदद से उपयोगकर्ता सरल टेक्स्ट प्रोम्प्ट देकर लेटर, आर्टिकल, ट्रांसलेशन और यहां तक कि प्रजेंटेशन भी बना सकते हैं। इसके लिए उपयोगकर्ता को एक सिंपल प्रोम्प्ट देना होता है, फिर AI उस पर काम करता है और उसे तैयार करता है।
सरकार के फैसले पर क्या कहते हैं experts
experts का मानना है कि AI टूल्स का उपयोग फायदे के साथ-साथ नुकसानदायक भी हो सकता है। सरकार के इस कदम को सही फैसला बताया जा रहा है। Cyber Security Experts का कहना है कि AI टूल्स के जरिए डेटा लीक होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए, सरकार को एक सुरक्षित और स्वदेशी AI विकल्प डेवलप करने पर ध्यान देना चाहिए। Experts का सुझाव है कि देश में स्वदेशी AI टूल्स डेवलप किए जाएं, ताकि डेटा सुरक्षा के स्टैंडर्ड्स को पूरा किया जा सके।
क्या है DEEPSEEK ?
DeepSeekएक एडवांस्ड AI मॉडल है।
इसको Hangzhou में स्थित एक Research Lab ने Develop किया है।
इसे 2023 में Liang Wenfeng ने बनाया है।
AI और क्वांटिटेटिव फाइनेंस में एक्सपर्ट हैं लियांग।
DEEPSEEK-V3 एक फ्री और ओपन-सोर्स AI सिस्टम है।
किफायती AI हार्डवेयर का किया जाता है यूज।
इससे सिलिकॉन वैली के दबदबे को चुनौती मिली है।
ऐप स्टोर्स पर 2.6 मिलियन बार डाउनलोड हो चुका है ऐप।
ऐप स्टोर पर इसने CHATGPT को पीछे छोड़ दिया है।
US, UK, और China जैसे देशों में यह popular हो गया है।
Betul Samachar : सीएमओ ने किया नगरीय क्षेत्र का निरीक्षण
अमेरिका में भी बैन हो चुके है चीनी ऐप्स
हाल ही में अमेरिकी अधिकारियों ने इसको लेकर आपत्ति जताई थी। अब अमेरिका ने इस पर बैन लगाना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत टेक्सास राज्य से की गई है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने राज्य के सभी सरकारी डिवाइस से इस ऐप को बैन करने का आदेश जारी किया है। इस फैसले के साथ टेक्सास, अमेरिका का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने इस चीनी AI ऐप के खिलाफ कार्रवाई की है। हालांकि इसके अलावा भी अन्य चीनी ऐप्स पर भी बैन लगाया जा चुका है। जैसे DeepSeek के अलावा टेक्सास सरकार ने कई अन्य चीनी सोशल मीडिया और फाइनेंस ऐप्स पर भी बैन लगाया है। इनमें RedNote, Lemon8, Webull, Tiger Brokers और Moomoo शामिल हैं। बता दें कि Lemon8, TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance का एक ऐप है।