ALL-ROUNDER CNG BIKE BAJAJ FRREDOM 125 पेट्रोल से पाये हमेशा के लिए छुटकारा…

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

नमस्कार दोस्तों 21वीं में इस टेक्नोलॉजी के युग आये दिन कुछ ना कुछ हर दिन चीजो,का आविष्कार शोध होते रहता है, तो फिर ऑटो सेक्टर भी कहां पीछे रहने वाला था बजाज ने अपनी दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च कर दी है नाम ह

BAJAJ FRREDOM 125 : पेट्रोल से चलने वाली बाइक ओके तो आपने बहुत मजे ले लिए अब आप सीएनजी से चलने वाले बाइकों के मजे लो अब ,इस बाइक में ऐसा क्या है खास जो पूरी दुनिया में हो रही इसकी चर्चा… 2.BAJAJ FRREDOM 125 फीचर्स


यह दुनिया की पहली ऐसी भाई के जो सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चलेगी 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल पर चलता है. सीएनजी टैंक को सीट के नीचे दिया गया है. इंजन 9.5 पीएस और 9.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी 300 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है. बजाज ने दावा किया है कि फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट है, जिसकी ऊंचाई 785mm है. दोनों तरफ झुक झुक वाले इंडिकेटर भी इसमें मौजूद है और दमदार एमआरएफ के टायर इस गाड़ी में मौजूद है तथा इस गाड़ी का लुक जो है कतई जहर बनाता है कहीं मीटर दूर से गाड़ी को आप पहचान सकते हो ।

Read Also: Tata Harrier: Mahindra की बैंड बजा Tata की शानदार SUV शानदार फीचर्स के साथ देखे कितनी होगी कीमत

 BAJAJ FRREDOM 125 कीमत
किसी भी गाड़ी को लेने से पहले कोई भी व्यक्ति अपने बजट के हिसाब से ही गाड़ी को ले सकता है तो आईए जानते हैं इस बाइक की कीमत भारतीय ऑटोमोबाइल में क्या है, बजाज ने फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक को 95 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जिसकी अधिकत्तम कीमत 1.1 लाख रुपये है.यह मोटरसाइकिल तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. NG04 Drum वैरिएंट की कीमत 95,000 रुपये है, जबकि NG04 Drum LED का प्राइज 1.05 लाख रुपये है. इसके अलावा इसके तीसरे वैरिएंड NG04 Disc LED की कीमत 1.10 लाख रुपये है. सभी कीमतें एक्स शोरूम है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment