Amazon Sales : ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन की आज से सबसे बड़ी सेल शुरू हो गई है। हालांकि आज सिर्फ Amazon Prime मेंबर्स ही इस सेल का मजा ले सकते हैं। हर साल, Amazon अपने प्राइम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर अन्य ग्राहकों से एक दिन पहले डील एक्सेस करने का मौका देता है, जिससे उन्हें 24 घंटे पहले ही डिस्काउंट मिल जाता है।
वहीं, अब Amazon सेल के दौरान स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, टैबलेट और एक्सेसरीज तक कई प्रोडक्ट्स पर छूट मिल रही है। हालांकि, ग्राहक कई प्रोडक्ट्स पर एक्स्ट्रा छूट पाने या पुराने प्रोडक्ट को एक्सचेंज करने और अपनी खरीदारी की कीमत कम करने के लिए SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
दूसरी तरफ Flipkart की Big Billion Days सेल भी लाइव है, लेकिन ये भी सिर्फ Flipkart Plus मेंबर्स के लिए लाइव। जबकि 27 सितंबर से Amazon और Flipkart दोनों के लिए सेल शुरू हो जाएगी।
Amazon Great Indian Festival Sale 2024: टॉप स्मार्टफोन डील्स
Apple का iPhone 13 अब 41,999 रुपये में उपलब्ध है। Amazon पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के तहत इसकी कीमत 59,900 रुपये से कम होकर 41,999 रुपये हो गई है। यह डील फिलहाल Amazon Prime मेंबर्स के लिए उपलब्ध है। Honor 200 5G 29,999 रुपये में उपलब्ध है जो पहले Amazon पर 34,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था।
Read Also : Amazon Sale में OnePlus का फोल्डेबल स्मार्टफोन मिलेगा 40,000 रुपये सस्ता…देखें ऑफर
पिछले साल का फ्लैगशिप Samsung Galaxy S23 Ultra 5G भी 74,999 रुपये में लिस्टेड है। इस फोन को 1,44,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और हाल ही में Amazon पर 84,999 रुपये में लिस्ट किया गया था। खरीदार कूपन के साथ 2,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी ले सकते हैं। इसी तरह, Samsung के मिडरेंज Galaxy M35 5G की कीमत 15,999 रुपये हो गई है, जो 19,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड था।
Apple iPad पर डिस्काउंट
Amazon ने iPad (10वीं पीढ़ी, 64GB) को भी 29,999 रुपये में लिस्ट किया है, इस टैबलेट को भारत में 44,900 रुपये में लॉन्च किया गया था और यह पहले प्लेटफॉर्म पर 34,900 रुपये में उपलब्ध था। सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE मॉडल 34,900 रुपये की लिस्टेड कीमत से कम होकर 26,999 रुपये में उपलब्ध है।
ऑडियो डिवाइस और स्मार्ट टीवी पर छूट
सेल के दौरान वायरलेस ऑडियो डिवाइस और स्मार्ट टीवी पर भी डिस्काउंट ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। Sony WH-1000XM5 हेडफोन की कीमत 25,990 रुपये हो गई है जो पहले 29,900 रुपये में उपलब्ध थे, जबकि सैमसंग के D-सीरीज 43-इंच 4K LED टीवी की कीमत 36,990 रुपये हो गई है जो पहले 41,990 रुपये में बिक्री पर था। किसी भी सामान को खरीदने से पहले एक बार उसका प्राइस अन्य प्लेटफॉर्म पर भी जरूर चेक कर लें।