Ambedkar Jayanti पर बाबा साहब को किया याद देर शाम तक चला समारोह कार्यक्रम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने दिनभर पहुंचे अनुयाई

Ambedkar Jayanti/चिचोली । सोमवार को संविधान निर्माता सामाजिक न्याय के मसीहा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई l बाबा साहब की जयंती के अवसर पर नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली एवं जनपद पंचायत परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया बाबा साहब के प्रति श्रद्धा का माहौल इतना था कि माल्यार्पण करने के लिए लोगों में होड लगी रही सार्वजनिक अंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में तप श्री खेल मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुए बाबा साहब की जयंती के अवसर पर पुरे नगर में बाबा साहब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई यह शोभा यात्रा तप श्री खेल मैदान से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी जो जय स्तंभ चौक होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंची पूरे रास्ते जय भीम बाबा साहेब अमर रहे जैसे नारों से नगर गूंज उठा शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां और बैंड बाजे डी जे भी शामिल थे शोभायात्रा में महिलाएं अपने सिर पर निले साफे पहने चल रही थी शोभा यात्रा का नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर सम्मान किया श्रद्धानंद आर्य समाज की ओर से शोभायात्रा का सम्मान किया गया l

Betul Samachar: केंद्रीय राज्य मंत्री व उप राज्य मंत्री ने लोगों को जल बचाने के लिए किया प्रेरित

शोभा यात्रा क्षेत्र से अलग-अलग ग्रामों से निकलकर नगर में एकत्रित हुई मुख्य कार्यक्रम तप श्री खेल मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में अतिथि सत्कार किया गया कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष से संविधान निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक न्याय के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किया lयुवाओ ने गीत संगीत और भाषण के माध्यम से बाबा साहब के आदर्शों को जीवतं किया l कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष वर्षा मालवीय उपाध्यक्ष वर्षा आवलेकर, संतोष मालवीय राजेंद्र जैसवाल , कांति यादव पार्षद उमेश पेठे ,डॉक्टर रमेश काकोडिया , राजा धुर्वे , रिटार्यड न्यायाधीश के डी पाटिल नरेंद्र आर्य कार्यक्रम अध्यक्ष राजू पंडाग्रे सुनील करोचे , श्यामलाल चंदेलकर, डोमासिंह कुमरे, ओम् प्रकाश अतुलकर ,राहुल चंदेलकर सुभाष करछले, परशराम खारकर, नवल पंडोले , सुमन बिहारे डॉक्टर अंकित वरवडे , गोविंद धुर्वे सहित बड़े संख्या में बाबा साहब के अनुयाई मौजूद रहे l

Leave a Comment