Aprilia SR 175 भारत में हुई लॉन्च, जानिए इस पावरफुल स्कूटर की कीमत –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Aprilia SR 175 Scooter Launch:- Aprilia ने भारत में अपना नया स्कूटर SR 175 लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है। यह स्कूटर SR 160 की जगह लेगी। अप्रिलिया एसआर 175 में नया 174 सीसी के इंजन के साथ ही Tuono 457 मोटरसाइकल जैसा TFT डैशबोर्ड भी है। स्कूटर के कलर आरएस 457 से मिलते-जुलते हैं और इसके फ्रंट और रियर में 14 इंच के व्हील हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया टीएफटी डिस्प्ले भी है। कंपनी ने युवाओं की जरूरतों और पसंद को ध्यान में रखकर एसआर 175 पेश किया है और इसका मुकाबला यामाहा Aerox 155 और हीरो Xoom 160 के साथ सुजुकी बर्गमैन जैसे पॉपुलर स्कूटर से होगा।

लुक और फीचर्स

अप्रिलिया एसआर 175 स्कूटर देखने में काफी अच्छा है। इसमें वाइट कलर के साथ रेड और बैंगनी रंग के साथ रेड जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं। ये कलर आरएस मॉडल के रंगों से काफी मिलते-जुलते हैं, जिससे यह और भी स्टाइलिश दिखता है। बाद बाकी खूबियों की बात करें तो SR 175 में एक और बड़ा बदलाव इसका टीएफटी डिस्प्ले है, जो कि RS 457 और Tuono 457 जैसा दिखता है। हालांकि, इसका इंटरफेस और एनिमेशन अलग हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है, जिसमें आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ ही नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल का भी मजा ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको अप्रिलिया ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

आ गई नई 7-सीटर Renault Triber, अब और भी स्मार्ट, पावरफुल और स्टाइलिश, जानें कीमत और फीचर्स

पावर और परफॉर्मेंस

अप्रिलिया के नए SR 175 स्कूटर में 174.7 सीसी का नया एयर-कूल्ड सिंगल सिलिडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7200 आरपीएम पर 12.92 एचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 14.14 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर SR 160 के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है, क्योंकि उसमें 11.27 हॉर्सपावर ही मिलता था। एसआर 175 में 14 इंच के फ्रंट और रियर व्हील्स, 120 सेक्शन के टायर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, सिंगल-चैनल एबीएस समेत सेफ्टी से जुड़ीं और भी खूबियां हैं।

स्टाइलिश और पावरफुल स्कूटर

अप्रिलिया कंपनी कहना है कि एसआर 175 उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, जो एक स्टाइलिश और पावरफुल स्कूटर की तलाश में हैं। इसमें नया इंजन, TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे जरूरी फीचर्स तो हैं ही, साथ ही यह देखने में भी आकर्षक है। यह स्कूटर शहर में चलाने के लिए भी आरामदायक है और लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी सही है। कंपनी को उम्मीद है कि यह स्कूटर लोगों को पसंद आएगी। हालांकि, इस स्कूटर की कीमत भारत में हीरो और होंडा समेत कई कंपनियों के पॉपुलर मोटरसाइकल से भी ज्यादा है।

Leave a Comment