अयोध्या में एक ही हफ्ते में दूसरे दलित समाज से आने वाले व्यक्ति की हत्या से सनसनी मची हुई है। अभी दलित युवती का मामला सुलझा ही नहीं था कि, एक और दलित की हत्या कर दी गई। एक के बाद एक हो रही दलितों की हत्या से क्षेत्र का माहौल बेहद भयावह हो गया है। 1 तारीख को अयोध्या कोतवाली क्षेत्र साहनवा गांव में एक दलित समाज की बेटी की हत्या करने का मामला सामने आया था। जहां एक 22 वर्षीय दलित बेटी की हत्या बेहद निर्मम तरीक से कर दी गई थी। जिसको लेकर अब अयोध्या में सियायत तेज हो गई है। पक्ष और विपक्ष के सभी बड़े नेता का दौरा अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के सहनवा गांव में जारी है। कल 02 फरवरी को सपा सांसद ने इसी मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें वह फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि अगर दलित युवती को इंसाफ नहीं मिली तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
क्या है पूरा मामला ?
अयोध्या के 22 के युवती की हत्या कर दी गई है। युवती तीन दिनों से लापता थी। 01 फरवरी 2025 (शनिवार) को उसका अर्धनग्न शव गांव के पास नाले में मिला था। शव पर जख्म के गहरे निशान पाए गए थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला था। हमारी बच्ची के हाथ-पैर रस्सी से बांधे गए थे और चेहरे व कपाल पर गंभीर जख्म के निशान थे और उसके शरीर की कई हड्डियां भी टूटी हुई पाई गईं थीं। उन्होंने युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का संदेह जताया।
गौ तस्करों की जल्द जमानत से आक्रोशित हुए हिंदू संगठन, सख्त कार्रवाई की मांग
धार्मिक आयोजन में जाने की कही थी बात
मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस के मुताबिक युवती गुरुवार रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने गांव में उसकी तलाश की। परिजनों ने शुक्रवार को अयोध्या थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
आरोपियों ने कबूला अपना कारनामा
दलित युवती की हत्या के मामले में जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अब पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के नाम का खुलासा कर दिया है। पहले आरोपी का नाम हरी राम कोरी, दूसरे आरोपी का नाम विजय साहू और तीसरे आरोपी का नाम दिग्विजय सिंह बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, इन तीनों ने शराब के नशे में थे जब उन्होंने यह वारदात को अंजाम दिया। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र की एक दलित युवती का रेप किया, फिर उसे मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी ने बदले की भावना से दिया घटना को अंजाम
हैरानी की बात यह है जिस गांव की लड़की थी उसी गांव के तीनों आरोपी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की जानकारी निकाल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी दिग्गविजय सिंह का युवती के पिता के पास आना-जाना था। किसी बात को लेकर युवती के भाई ने दिग्गविजय सिंह की पिटाई कर दी थी। इसी बात को लेकर दिग्गविजय सिंह खुन्नस खाए रहता था और बदला लेने की ताक में रहता था। जिसके बाद तीनों शव को नाले के पास फेंककर वहां से भाग गए।