Ayushman Bharat Yojana :- देश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) यानी प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (PMJAY) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाकर पूरे परिवार को साल में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराने की सुविधा मिलती है। आयुष्मान योजना क्या है? आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कौन पात्र है?
आयुष्मान योजना क्या है?
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अंतर्गत ही आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) की शुरुआत की गई। इस राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य देश के गरीब और कमजोर वर्ग के करीब 50 करोड़ लोगों को भी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल सके। इस योजना के तहत सरकार 5 लाख रुपये तक का हेल्थ बीमा देती है, जिसका लाभ परिवार का कोई भी सदस्य उठा सकता है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम माना जा रहा है। जो अस्पताल इस योजना के अंतर्गत लिस्ट में शामिल हैं, वहां पर बीमाधारक इलाज करा सकता है।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के क्या फायदे हैं?
- गरीब व कमजोर वर्ग के परिवारों को अस्पताल में भर्ती होने पर मुफ्त इलाज मिलेगा
- 5 लाख रुपये की हेल्थ पॉलिसी प्रति परिवार को हर साल मिलेगी
- योजना से जुड़े अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी
- आयुष्मान योजना में 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज शामिल है
- अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च (Pre and Post Hospitalization) भी इस बीमा पॉलिसी में शामिल
- आयुष्मान कार्ड को आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से बना सकते हैं
आयुष्मान योजना का लाभ किन लोगों को नहीं मिलेगा?
- अगर आपके पास टू व्हीलर/कार या मोटर बोट है तो
- वो किसान जिनके पास खेती के लिए मशीनी उपकरण हैं
- जिनके पास 50000 की लिमिट वाला किसान क्रेडिट है
- अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो
- जिनकी महीने की कमाई 10000 से ज्यादा है
- जिनके पास अच्छा और पक्का मकान है
- जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा खेत हैं
Read Also :- Box Office पर विक्की कौशल की फिल्म “छावा’ रही टॉप परफॉर्मर; देखे
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं?
STEP-1
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मोबाइल एप (Ayushman Mobile App) पर भी जा सकते हैं
- आपको Beneficiary के तौर पर login करना होगा
- Captcha Code और मोबाइल नंबर enter करें, OTP भरें और फिर से Captcha Code लिखें
- फिर आपके सामने नई स्क्रीन खुल जाएगी, आपको स्कीम में PMJAY चुनना है, अगले बॉक्स में राज्य, सब स्कीम, जिला चुनें
- आखिरी बॉक्स में आपको Search By में आधार नंबर, फैमिली आईडी या PMJAY ID में से एक चुनना है
- अगर आप आधार नंबर से सर्च करते हैं तो आपको नीचे आधार नंबर और Captcha Code डालना होगा
- जैसे ही आप आधार नंबर पर डालेंगे, अगर आपका नाम सूची में है तो पूरे परिवार की जानकारी सामने आ जाएगी
- STEP-2
- जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उसके नाम के आगे e-KYC status में Unidentified लिखा दिखेगा
- कार्ड बनाने के लिए Table में सबसे आखिरी कॉलम Action का होगा
- जिसका आधार कार्ड नहीं बना है, उसके नाम के सामने Action वाले कॉलम में क्लिक करें
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करें, उस सदस्य के आधार कार्ड के आखिरी 4 नंबर दिख जाएंगे
- जैसे ही वैरिफाई करेंगे Consent Form आ जाएगा, जिसे पढ़कर आपने Allow करना है
- इसके बाद आपको e-KYC करना होगा, जिसका तरीका नीचे बताया गया है
आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
STEP-1
- आयुष्मान योजना का मोबाइल एप्लीकेशन खोलें और login करें
- Search for Beneficiary आपकी स्क्रीन पर दिखेगा
- इसमें अपने राज्य का नाम चुनें, फिर स्कीम में PMJAY चुनें
- Search by में आधार, फैमिली ID, लोकेशन या PMJAY ID में से कोई एक एंटर करें
- इसके बाद आपको अपना जिला चुनना है, मान लीजिए आप आधार से सर्च कर रहे हैं
- नीचे बॉक्स में अपना आधार नंबर डालें और वैरिफाई करें
- जैसे ही आप Search Button पर क्लिक करेंगे, सभी सदस्यों की डीटेल खुल जाएगी
STEP-2
- परिवार के सदस्यों की लिस्ट में जिस-जिसका e-KYC हो चुका होगा, उनके नाम के हरा बटन दिखेगा
- आप उन्हीं सदस्यों का आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिनके नाम के आगे हरा बटन होगा
- जिनके नाम के आगे हरा बटन नहीं दिखेगा मतलब उनका e-KYC नहीं हुआ है
- जिन सदस्यों का e-KYC हो चुका है, उनके नाम के सामने Download Card का ऑप्शन दिखेगा
STEP-3
- अब आपके सामने Authentic Popup आ जाएगा
- यहां 4 ऑप्शन होंगे: आधार कार्ड, फिंगर प्रिंट, IRIS Scan, Face Auth
- आप जो चाहें वो ऑप्शन चुन सकते हैं, मान लीजिए आधार कार्ड चुनते हैं
- जैसा कि ऊपर भी बताया गया था, आपको फिर से Consent Form पढ़कर Yes पर टिक कर Allow बटन पर क्लिक करना होगा
- आधार के सफलतापूर्वक वैरिफाई होने के बाद उसके सामने हरा चेक दिखेगा
- अब आपको आधार लिंक मोबाइल और आयुष्मान से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालना होगा
- इसके बाद Download Card Page खुल जाएगा, अपने नाम के सामने क्लिक करें
- आपके सामने आयुष्मान कार्ड खुल जाएगा और आप उसे डाउनलोड, प्रिंट या शेयर कर सकते हैं
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड या परिवार पहचान पत्र (PPP ID)
- मोबाइल नंबर
- पात्रता सूची में नाम
- जाति प्रमाण पत्र (अगर आरक्षित वर्ग से हैं तो)
- आय का प्रमाण पत्र
- परिवार के मौजूदा स्टेटस से जुड़े दस्तावेज