Bajaj Pulsar N125: 125cc सेगमेंट में नई उड़ान भरेगी यह दमदार माइलेज वाली बाइक

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

देश में 125cc बाइक सेगमेंट अब काफी बड़ा हो गया है। नए-नए मॉडल लॉन्च होने को तैयार हैं। बजाज ने अब Honda Shine 125 और TVS Raider 125 जैसी सफल बाइक्स को टक्कर देने की कमर कस ली है। 125cc बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी अपनी नई बाइक Pulsar N125 पर काम कर रही है। आइये जानते हैं इस बाइक को कब लॉन्च किया जाएगा और इसकी क्या होगी कीमत…

नई Pulsar N125 में दमदार इंजन

बजाज ऑटो नई Pulsar N125 पर काम कर रही है। इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। बताया जा रहा है कि ये अब तक की सबसे तेज 125cc इंजन वाली बाइक होगी। ये सीधे तौर पर Honda Shine 125 TVS Raider 125 और hero xtreme 125r को टक्कर देगी।

हाल ही में नई Pulsar N125 को स्पॉट किया गया है और इसके डिजाइन के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। बाइक में बड़ी LED हेडलाइट, स्टाइलिश बड़ा फ्यूल टैंक, बड़ी सीट, डुअल LED टेललैंप और टर्न इंडिकेटर हेलोजन दिया जाएगा।

छोटा लेकिन दमदार इंजन

नई Bajaj Pulsar N125 का डिजाइन मौजूदा Pulsar N150 की झलक देखने को मिल सकती है। खराब रोड के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक शामिल होगा, इसके अलावा इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए जाएंगे।

इस बाइक में 17 इंच के पहिये देखने को मिलेंगे। लेकिन इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं होगा बल्कि कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा। इसमें LCD स्पीडोमीटर होगा जिसमें ब्लूटूथ की सुविधा होगी। यानी ये बाइक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगी।

Read Also: Kawasaki Z900RS: रेट्रो लुक के साथ दमदार परफॉर्मेंस से Bullet का सूफड़ा साफ़ कर देगी Kawasaki की Bike, क्वालिटी

संभावित कीमत

इस बाइक में 125cc एयर-कूल्ड इंजन लगाया जा सकता है। लेकिन पावर और टॉर्क की जानकारी अभी नहीं मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Pulsar N125 में N150 के इंजन का छोटा वर्जन देखने को मिल सकता है। इसमें 125cc एयर-कूल्ड इंजन लगाया जा सकता है। बाइक में Pulsar N150 जैसा अंडरबेली एग्जॉस्ट भी हो सकता है।

लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसमें अन्य 125cc बाइक्स से ज्यादा पावर होगी। भारत में इस बाइक का सीधा मुकाबला Hero Extreme 125R, TVS Raider 125 और Honda Shine 125 से होगा। Pulsar N150 की संभावित कीमत 1 लाख रुपये हो सकती है। इस बाइक को इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment