दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक वाली बजाज पल्सर NS150,जितने आयी है सबका दिल

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक वाली बजाज पल्सर NS150,जितने आयी है सबका दिल,बजाज मोटर्स कई दशकों से भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में राज कर रही है. बजाज कंपनी ने अब तक हर सेगमेंट में प्लेटिना और कई अन्य शानदार बाइक्स सहित कई शानदार और दमदार बाइक्स पेश की हैं. ऐसे में बजाज की नई बजाज पल्सर NS 150 अपने स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन की वजह से युवाओं की दिल की धड़कन बनी हुई है. तो चलिए जानते हैं इस बजाज पल्सर NS 150 बाइक के बारे में..

बजाज पल्सर N150 का धांसू लुक

अगर बात करें नए बजाज पल्सर NS 150 के स्टाइलिश लुक की तो ये बाइक काफी हद तक N160 से मिलती-जुलती है. वहीं अगर इस बाइक के क्वालिटी फीचर्स पर गौर करें तो इसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन का हेडलैंप भी दिया गया है, जिसके बीच में LED प्रोजेक्टर और दोनों तरफ LED DRLs लगाए गए हैं. जिसमें एनालॉग टैकोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर देखा जा सकता है.

दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक वाली बजाज पल्सर NS150,जितने आयी है सबका दिल

बजाज पल्सर NS150 के एडवांस फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस बजाज पल्सर NS 150 बाइक में आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल क्लस्टर और एनालॉग मीटर मिलता है. इसके अलावा इसके फीचर्स में आपको समय देखने के लिए टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और क्लॉक जैसे बहुत दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं.

बजाज पल्सर NS150 का दमदार इंजन और माइलेज

इस बजाज पल्सर NS 150 बाइक में आपको 149.6cc का सिंगल सिलेंडर दमदार इंजन देखने को मिलता है. जो 8,500rpm पर 14.5 BHP की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 13.5 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. पल्सर NS150 में 5-स्पीड गियरबॉक्स है. यह बाइक सिंगल चैनल एबीएस और साइड स्टैंड कट-ऑफ सेंसर के साथ भी आती है. माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह आपको 50 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

यह भी पढ़िए: Redmi 13C 5G : कम बजट में 5G फोन लेना चाहते हैं? तो ये आपके लिए है? मौक हाथ से ना जाने दे

बजाज पल्सर NS150 की कीमत

बजाज पल्सर NS 150 बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है. नई बजाज पल्सर NS150 बाइक बाजार में दो कलर ऑप्शन एबोनी ब्लैक और मेटैलिक पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है. नई बजाज पल्सर NS150 का मुकाबला बाजार में TVS Apache RTR 160 से है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment